बिहार में कोरोना के पॉजिटिव केस (Corona positive case) में शुक्रवार को दो नए मामले सामने आए. पॉजिटिव मिले केस में एक व्यक्ति गया का जबकि दूसरा सिवान का है. दोनों ही पॉजिटिव केस की ट्रेवल हिस्ट्री (Travel history) है. सिवान का 35 वर्षीय व्यक्ति 21 मार्च को बहरीन से लौटा था. गया का व्यक्ति भी दुबई से आया है. इस बीच स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस के संक्रमण (Corona virus infection) के संदेह में शुक्रवार को 439 और संदिग्धों को ऑब्जर्वेशन में लिया है. ये सभी 14 दिन क्वारेंटाइन में रहेंगे.

शुक्रवार को 439 लोगों को ऑब्जर्वेशन में लेने के बाद राज्य में संदिग्धों की संख्या 6681 हो गई है, गुरुवार तक यह संख्या 6242 थी. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार के 382 सैंपल को मिलाकर अब तक कुल 1973 सैंपल की जांच की गई जिसमें 1938 रिपोर्ट निगेटिव 30 पॉजिटिव और चार रिपोर्ट रिजेक्ट हुई हैं. वहीं क्वारंटाइन अवधि पूरा करने वाले 512 की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें घर जाने की अनुमति दी गई है.

बिहार में अबतक 30 पॉजिटिव केस
बिहार के विभिन्न जिलों में कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या देखें तो मुंगेर पहले और सीवान दूसरे और पटना तीसरे नंबर पर है. जिलावार संख्या इस प्रकार है. मुंगेर -7, सिवान – 6, पटना – 5, गया – 4, गोपालगंज -3, नालंदा – 2, बेगूसराय -1,लखीसराय -1 व सारण- 1 मरीज पॉटिव पाए गए हैं.

fight-against-covid-19-by-muzaffarpur-now

सिवान में सबसे अधिक संदिग्ध
वहीं ऑब्जर्वेशन में रखे गए मरीजों की संख्या देखें तो सिवान में सबस अधिक 3105 संदिग्ध मरीज हैं. जबकि गोपालगंज-705, पटना-158, गया -135, भागलपुर-136, भोजपुर-81, मुजफ्फरपुर- 173, समस्तीपुर-105, सारण -425, नालंदा-206, पू. चंपारण-269, प. चंपारण-99, किशनगंज-173, मधुबनी-109, रोहतास-281, दरभंगा- 345, औरंगाबाद-55, जहानाबाद-22, कैमूर-13, सीतामढ़ी-7, अररिया-2, सुपौल-7, मधेपुरा-9, वैशाली-6, बांका-4, सहरसा-20, शिवहर-7, मुंगेर-18, लखीसराय-13, बेगूसराय- 7, नवादा-59, कटिहार-3, पूर्णिया-6, बक्सर-5, अरवल-1, जमुई-1 और खगड़िया में 37 संदिग्ध मरीज हैं.

Input : News18

fight-against-covid-19-by-muzaffarpur-now

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD