पटना. बड़ी खबर बिहार के राजनीतिक गलियारे से आ रही है जहां आयकर विभाग की टीम (Income Tax Department Team) ने पटना के कांग्रेस दफ्तर सदाकत आश्रम में छापा मारा है. बताया जा रहा कि कांग्रेस दफ्तर (Congress office) पहुंची इनकम टैक्स विभाग की टीम ने लाखों रुपये बरामद किए हैं. सदाक़त आश्रम (Sadaqat Ashram) में नेताओं से पूछताछ कर रही है. इस दौरान कांग्रेस दफ्तर पर नोटिस चिपकाया गया है. बताया जा रहा है कि ये रेड करीब एक घंटे तक चली जिसमें रुपयों के लेन-देन को लेकर कई नेताओं से पूछताछ की गई है.

बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स विभाग के राडार पर कांग्रेस पार्टी से जुड़े कुछ बिहार मूल के स्थानीय नेता हैं. पिछले कुछ दिनों के अंदर हुए संदिग्ध लेनदेन के सिलसिले में उनसे पूछताछ होने वाली है. मिली जानकारी के अनुसार बिहार चुनाव के मद्देनजर गलत तरीके से ब्लैक मनी के लेनदेन का आरोप है.

यह भी जानकारी सामने आ रही है कि बिहार के कुछ स्थानीय नेताओं और कुछ वहां के स्थानीय लोगों के बीच हुई लाखों-करोड़ों रुपये के लेनदेन के मसले पर इनकम टैक्स विभाग की टीम पूछताछ करने वाली है.

Source : News18

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD