पटना : भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने राज्य की चार प्रमुख सड़कों के फोरलेन चौड़ीकरण का टेंडर जारी कर दिया है. इनमें आरा-मोहनिया, रजौली-बख्तियारपुर, नारायणपुर–पूर्णिया और पटना-गया-डोभी सड़क शामिल हैं. करीब 392 किमी की लंबाई में चौड़ी होने वाली इन सड़कों के निर्माण पर 7640.35 करोड़ रुपये के खर्च का अनुमान है. राज्य सरकार द्वारा इन चारों सड़कों के निर्माण के लिए आवश्यक भू-अर्जन कर लिया गया है.

राज्य के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने दी जानकारी

यह जानकारी राज्य के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने मंगलवार को दी. उन्होंने कहा कि टेंडर के माध्यम से निर्माण एजेंसी का चयन होते ही सभी परियोजनाओं का फोरलेन चौड़ीकरण का काम शुरू हो जायेगा.

पटना–गया–डोभी सड़क का टेंडर प्राप्त कर लिया गया

मंत्री नंद किशोर यादव ने बताया कि पटना–गया–डोभी सड़क का टेंडर प्राप्त कर लिया गया है. वहीं आरा–मोहनिया सड़क के लिए टेंडर प्राप्त करने की अंतिम तिथि सात अगस्त और रजौली-बख्तियारपुर व नारायणपुर-पूर्णिया सड़क के लिए 11 अगस्त 2020 अंतिम तारीख निर्धारित की गयी है.

राज्य की चार सड़कों का होगा कायाकल्प

– कुल 392.57 किमी के फोरलेन चौड़ीकरण पर 7640.35 करोड़ खर्च का अनुमान

– आरा–मोहनिया रोड के 119.83 किमी लंबाई पर 1231.11 करोड़

– रजौली–बख्तियारपुर सड़क के 98.12 किमी के लिए 2733.39 करोड़

– नारायणपुर–पूर्णिया के 47.04 किमी के लिए 1324.6 करोड़

– पटना–गया–डोभी के 127.22 किमी के लिए 1751.22 करोड़

– पथों के निर्माण के लिए भू–अर्जन का कार्य हुआ पूरा

Input : Prabhat Khabar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD