मैट्रिक उत्तीर्ण हो चुके छात्र-छात्राओं का अंकपत्र समेत अन्य शैक्षणिक प्रमाणपत्र विद्यालयों में पहुंच चुका। यहां से वितरण भी शुरू हो गया है। इसी कड़ी में रविवार को बगहा एक प्रखंड के रा. माध्यमिक विद्यालय बडग़ांव के प्रधान शिक्षक का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वे प्रमाणपत्र देने के एवज में छात्रों से रुपये ले रहे थे। प्रधान शिक्षक नागेंद्र द्विवेदी ने हर छात्र से 250 रुपये की वसूली की। जिसका वीडियो छात्रों ने ही बनाया और वाट्स एप ग्रुपों में वायरल कर दिया। मामला यहीं नहीं थमा।

प्रमाण पत्र लेना है तो लो वर्ना घर जाओ

प्रमाणपत्र लेने आए छात्रों ने अवैध वसूली को लेकर जमकर हंगामा किया। अवकाश के दिन छात्र इस उम्मीद के साथ प्रमाण पत्र लेने आए थे कि इंटर में नामांकन करा सकें। स्कूल के छात्र बनचहरी निवासी विनय कुमार पंडित, पिपरिया निवासी किशन कुमार, किशन मल्ल, पुनीत कुमार, रामदयाल शर्मा, राधेश्याम राव, निप्पू यादव, अविनाश कुमार आदि ने प्रधान शिक्षक पर आरोप लगाया कि बिना रुपये लिए शिक्षक किसी को प्रमाणपत्र नहीं दे रहे। पूछने पर उल्टे हमें डांट कर भगा देते हैं कि प्रमाण पत्र लेना है तो लो वर्ना घर जाओ। दूसरी ओर, प्रधान शिक्षक नागेंद्र द्विवेदी ने बताया सभी आरोप निराधार हैं। प्रमाण पत्र प्रिंट करने के लिए भेजा गया है। मैं अंकपत्र और औपबंधिक प्रमाण पत्र दे रहा हूं।

बीईओ, बगहा फणीशचंद पाठक ने कहा कि मामले को लेकर सूचना मिली है। वीडियो मुझे भी मिला है। मैं स्वयं विद्यालय जाकर बच्चों से पूछताछ करूंगा। आरोप सत्य पाए जाने पर विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा होगी।

Input : Live Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD