हरियाणा के मानेसर में बुधवार काे कुढ़नी के छह मजदूराें की स्थानीय लाेगाें ने पिटाई कर दी। सभी गंभीर रूप से जख्मी हैं। हमलावरों ने उन्हें कोरोना फैलाने वाला बताते हुए बिहार भागने की धमकी दी। घटना के बाद सभी मजदूर सहमे हैं। लाॅकडाउन के चलते घर भी नहीं जा सकते हैं। उन्हाेंने स्थानीय थाने में इसकी शिकायत भी की है।

कुढ़नी के पदमौल निवासी राजकिशोर साह, सोनू, रोहित, नीरज ने माेबाइल पर बताया कि कुढ़नी के दर्जनों लोग मानेसर स्थित मारुति कंपनी में काम करते हैं। मंगलवार काे वे स्थानीय सब्जी हाट में गए थे। वहां पर स्थानीय लोग उन्हें देख कर भड़क गए। कहा कि ये सभी काेराना फैला देंगे। सभी चुपचाप वहां से सब्जी लेकर अपने कमरे में आ गए। बुधवार काे अचानक 15 से 20 लाेग कमरे पर आ धमके। गाली-गलाैज करते हुए यहां से भाग जाने काे कहा। विराेध करने पर पिटाई कर दी।

विधायक ने कहा मुख्यमंत्री से शिकायत करेंगे

सिर फटने से सीवान जिले का एक मजदूर कृष्णा उर्फ सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया। इधर, घटना की जानकारी मिलने पर विधायक केदार प्रसाद गुप्ता ने कहा कि वे मामले की जानकारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देकर हस्तक्षेप करने के लिए कहेंगे। किसी भी प्रदेश का व्यक्ति देश के किसी भी कोने में रहकर काम कर सकता है।

Input : Dainik Bhaskar

fight-against-covid-19-by-muzaffarpur-now

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD