बिहार सरकार ने आठ वरीय आईएएस अफसरों का तबादला किया है. इस बाबत सरकार की ओर से रविवार को अधिसूचना जारी कर दी गई है. इसके अनुसार, चैतन्य प्रसाद को जल संसाधन विभाग से स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक गृह विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है. साथ ही चैतन्य प्रसाद अगले आदेश तक निबंधन उत्पाद एवं मद्य निषेध के भी प्रधान सचिव के अतिरिक्त प्रभार पर बने रहेंगे.

जारी अधिसूचना के अनुसार, कला संस्कृति विभाग के प्रधान सचिव रवि मनु भाई परमार को लघु जल संसाधन विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है. वहीं संतोष कुमार मल्ल को सूचना प्रावैधिकी विभाग का सचिव बनाया गया है. संतोष कुमार मल्ल पर्यटन विभाग के सचिव के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. इसी तरह, SC-ST विभाग के सचिव प्रेम सिंह मीणा को वित्त विभाग का सचिव बनाया गया है.

दिवेश सेहरा वित्त विभाग के सचिव को SC-ST विभाग का सचिव बनाया गया है. गौरतलब है कि बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार के कार्यकाल का आज आखिरी दिन है. उन्हें तीसरी बार एक्सटेंशन नहीं मिला. उनकी जगह अरुण कुमार को बिहार का नया मुख्य सचिव बनाया गया है, जबकि अपर गृह सचिव आमिर सुब्हानी को विकास आयुक्त बनाया गया है.

Input: Live Cities

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD