बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बिहार सरकार ने कमर कस ली है. बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार की अध्यक्षता में अधिकारियों के साथ बैठक की गई. बैठक में निर्णय लिया गया है कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा, जहां कहीं भी कोरोना संक्रमित मरीज सामने आएंगे वहां छोटे-छोटे स्तर पर कंटेनमेंट जोन बनाकर उस तरह को सील किया जाएगा.

साथ ही जांच को बढ़ाने की भी बात कही गई है. स्वास्थ्य प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि हम लोग कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए गाड़ियों की जांच की जाएगी.

इसके अलावा एक बार फिर से मास्क लगाने के लिए अभियान चलाया जाएगा. अभियान चलाकर के लोगों को मास्क लगाने की अपील की जाएगी. स्वास्थ्य विभाग अभियान चलाकर यह काम करेगी.

प्रत्यय अमृत ने कहा है कि हम लोग वैक्सीनेशन को भी तेज करेंगे. फ्रंट-लाइन वर्कर्स का वैक्सीनेशन किया जा रहा है. अगले कुछ दिनों में होमगार्ड के जवानों को वैक्सीन दिया जाएगा. ताकि यदि बिहार में संक्रमण बढ़ता है तो होमगार्ड जवान मुस्तैदी के साथ अपना ड्यूटी करें.

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार की तैयारी पर भी समीक्षा की गई. चमकी बुखार को लेकर के संबंधित जिला अधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है.

Source : Zee News

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD