बिहार (Corona Impact in Bihar) में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते राज्य सरकार ने कड़े कदम उठाने का फैसला लिया है. इसके लिए सरकार ने शादी और अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले लोगों की संख्या तय कर दी है. अब शादी समारोह में 250 और अंतिम संस्कार में 50 लोग शामिल होंगे. सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को कहा कि जब ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन लग जाएगा तो ये बीमारी पर काफी हद तक कम हो जाएगी. मुख्यमंत्री ने कोरोना जांच और वैक्सीनेशन दोनों को बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा किसी के यहां शादी या अंतिम संस्कार है तो कोई कार्यक्रम तो करना ही है. अब इसके लिए लोगों की संख्या निर्धारित कर दी गई है. इसी के साथ सभी लोगों को मास्क का उपयोग करने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना जरूरी होगा. इसी के साथ दूसरे राज्यों से आ रहे लोगों के लिए क्वारंटाइन रहने की व्यवस्था करने के लिए भी कहा है.

पांच महीने बाद 1080 नए मामले
मंगलवार को राज्य में पांच महीने वाद सर्वाधिक 1080 नए मामले सामने आए हैं. इससे पहले 31 अक्टूबर को 1081 नए मामले सामने आए थे. पिछले 24 घंटों में 81,314 सैंपलों की जांच की गई है. राज्य में अभी एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 4954 हो गई है. इसी के साथ मंगलवार को राज्य में 267 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. बिहार में अबतक 2, 70, 392 मरीज कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें से कुल 2,63,849 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना वायरस से राज्य में अब तक कुल 158 मरीजों की मौत हो चुकी है.

पटना में सबसे ज्यादा 486 नए मामले
पिछले 24 घंटों में दो लोगों की कोरोना से मौत हो गई. राज्य में सबसे ज्यादा 486 मामले पटना से सामने आए हैं. इसके अलावा मुजफ्फरपुर से 60, जहानाबाद से 54. भागलपुर से 61, गया से 41, दरभंगा से से 27, रोहतास से 23, औरंगाबाद से 21, नालंदा से 20, मुगेर से 18, वैशाली से 17, पूर्णिया से 16, शेखपुरा से 14, बक्सर से 12 और सारण से 11 संक्रमितों की पुष्टि हुई है.

Input: tv9

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD