कोरोना काल में देश में बिहार में सर्वप्रथम विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. चालू माह के अंतिम सप्ताह में तीन चरणों में प्रथम चरण का मतदान होगा. इस दफे कोरोना की वजह से लोग डरे-सहमे से हैं तथा वोट डालने को लेकर वे धर्मसंकट में हैं. ऐसे में बिहार के मुजफ्फरपुर में मतदान के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए एक चायवाला अपने कपड़ों पर खास संदेश लिखवाकर लोगों को सड़कों पर घूम-घूमकर चाय पिला रहा है.
मुजफ्फरपुर के एक चाय वाले को अनूठा आइडिया आया लोगों को मतदान देने के लिए प्रेरित करने का. फिर क्या था, उसने अपने आइडिया पर अमल करना शुरू भी कर दिया. उसने अपने कपड़ों पर चुनाव से संबंधित खास संदेशों को लिखवाया और फिर लोगों के बीच सड़कों पर घूम-घूम कर उन्हें चाय पिलाता रहा. उन संदेशों को लोग पढ़ते रहे और आपस में चर्चा करते रहे. कुछ लोगों ने चायवाले के इस प्रयास की सराहना भी की.
वाकई बिहार के इस चुनावी माहौल में यह चाय वाला लोगों को अपने अधिकारों और मतदान के प्रति जागरुक कर रहा है जबकि यह चाय वाला किसी पार्टी विशेष या दल का नहीं है, मगर आज वह इलाके के लोगों के बीच काफी लोकप्रियता बटोर रहा है. उसकी चाय पीने वालों की संख्या में भी इजाफा होता जा रहा है.
Source : Live Cities | Abhishek