संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस के बाद राजधानी एक्सप्रेस को पटना से मधुपुर ले जाने के गोड्‌डा के सांसद निशिकांत दूबे की घोषणा के बाद भाजपा सांसद ही आमने-सामने आ गए हैं। पूर्व मंत्री व पाटलिपुत्र के सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि दूबे बेहद प्रभावी हैं, उनकी पहुंच काफी ऊपर तक है। वे मधुपुर से नयी राजधानी एक्सप्रेस और संपूर्ण क्रांति जैसी ट्रेनें चलवा सकते हैं। मौजूदा ट्रेनों का विस्तार करवाने से बेहतर यही होगा कि मधुपुर से नयी ट्रेनें चलें। इससे झारखंड और बिहार दोनों को नयी ट्रेन मिल जाएगी। लोगों को सीधा लाभ होगा। अभी चलने वाली ट्रेन को पटना से मधुपुर ले जाना उचित नहीं। अभी ही ये ट्रेनें पूरी तरह भरी रहती है, लोगों को टिकट के लिए प्रतीक्षा करनी पड़ती है। नयी ट्रेन मिलेगी तो सबको लाभ होगा। सांसद अपनी पहुंच से आम लोगों को नयी ट्रेन की सौगात दिलाएं।

निशिकांत दूबे की संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस को पटना से मधुपुर तक ले जाने की उनके प्रस्ताव का बिहार के सांसदों ने जमकर विरोध किया। आठ सांसदों ने इस प्रस्ताव का विरोध किया। यादव ने तो सोमवार को दानापुर मंडल संसदीय समिति की बैठक में इस प्रस्ताव का पुरजोर विरोध किया।

 

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.