बिहार में शराब माफिया पंचायत चुनाव लड़ने की तैयारियां कर रह हैं. वे अपनी हैसियत के अनुसार जिला परिषद से लेकर वार्ड सदस्य पद के चुनाव लड़ने की तैयारी में जुट गए हैं. वे इन दिनों मतदाताओं को लुभाने के लिए जोड़-तोड़ कर रहे हैं. इस धंधे से जुड़े गांव-मोहल्लों में शराब की होम डिलवरी करने वाले भी वार्ड सदस्य या मुखिया पद पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं.

मिली जानकारी के अनुसार कटरा, औराई, साहेबगंज, बरुराज, सरैया और मुशहरी समेत जिलों के सभी प्रखंडों में शराब माफिया चुनाव लड़ने की तैयारियों में जुट गए हैं. सकरा थाना क्षेत्र के बघनगरी गांव में एक शराब माफिया चुनाव लड़ने के लिए सभी जोड़-तोड़ अपना रहा था. जैसे ही उसके खिलाफ केस दर्ज हो गया वह जिला छोड़कर भाग गया. शराब के धंधे में कई जिला पार्षद, मुखिया, सरपंच और उप प्रमुख के शामिल होने की सूचना है.

सरैया प्रखंड की बेरुआ पंचायत में शराब माफियाओं द्वारा चुनाव लड़ने की तैयारी को लेकर चर्चा चल रही है. इस पंचायत में मुखिया पद का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा शराब माफिया हर महीने ट्रक कटवाता है. उस पर आरोप है कि वह दूसरे राज्यों से शराब मंगावकर सरैया, जैतपुर, कथैया और मोतीपुर थाना क्षेत्र में बेचता है. इस वक्त वह कोर्ट से बेल लेकर बाहर आया है और हाल के ही समय में उसने खुद की पहचान बड़े शराब कारोबारी के रूप में बना ली है. उसने अपना बड़ा नेटर्वक खड़ा कर लिया है.

उत्पाद अधीक्षक संजय राय ने बताया कि बिहार में पंचायत चुनाव होने से पहले ही शराब माफियाओं को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बिहार विधानसभा चुनाव के वक्त शराब के धंधेबाजों पर कार्रवाई करने को बनी टीम का पुर्नगठन किया जाएगा

Input: Live Hindustan

rama-hardware-muzaffarpur

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD