क्‍या इंसेफेलाइटिस (एईएस) के बाद अब बर्ड-फ्लू या कोई अन्‍य रहस्‍यमय बी’मारी की आहट आ रही है? मुजफ्फरपुर में एक इलाके में 50 से अधिक चिडि़यों की संदि’ग्‍ध मौ’त के बाद लोग ऐसी आशंका व्‍यक्‍त कर रहे हैं। हालांकि, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग व जिला प्रशासन ने फिलहाल इसकी पुष्टि करने से इनकार किया है।

बिहार: पहले AES से मरे मासूम, अब 50 से अधिक चिडिय़ों की रहस्यमय मौत से दहशत

विदित हो कि मुजफ्फरपुर में हाल में एईएस के कारण बड़े पैमाने पर बच्‍चों कर मौत हो गई थी। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग आज तक इस बीमारी के कारणों का पता नहीं लगा सका है। इसके ठीक बाद 50 से अधिक चिडि़यों की मौत से लोग फिर किसी दूसरी बीमारी को लेकर आशंकित हो गए हैं।

50 से अधिक चिडि़यों की रहस्यमय मौत

मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर के बेला स्थित लक्ष्मी नगर में 50 से अधिक चिडि़यों की रहस्यमय स्थिति में मौत हो गई है। कई अन्‍य की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। सूचना पर पहुंची वन व पशुपालन विभाग की टीम मौत के कारणों की जांच में जुट गई है।

बारिश में मरने लगीं दर्जनों चिडिय़ां

बेला लक्ष्मी नगर निवासी प्रवीण शंकर दूबे ने बताया कि उनके आवासीय परिसर स्थित एक पेड़ को सैकड़ों चिडिय़ों ने बसेरा बना रखा है। पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के दौरान अचानक दर्जनों चिडिय़ां मरने लगीं। तीन दिनों में 50 से अधिक की मौत हो गई।

बर्ड फ्लू की फैल गई चर्चा

चिडिय़ों की मौत की सूचना जिलाधिकारी को दी गई। उनके आदेश पर पशुपालन व वन विभाग के  अधिकारियों ने जांच की, मगर मौत की वजह का पता नहीं चल सका है। इस बीच बर्ड फ्लू की चर्चा फैल गई।

मौसमी बदलाव से मौत की आशंका

स्‍थानीय पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अविनाश कुमार के अनुसार मौसम में हुए बदलाव की वजह से चिडि़यों की मौत होने की आशंका है। हालांकि, मौत के सही कारण तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता चलेेंगे। एहतियात के तौर पर मकान मालिक को जरूरी दवाएं दी गई हैं।

Input : Dainik Jagran

 

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.