सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) बिहार ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट (https://csbc.bih.nic.in/) पर लिखित परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है. बिहार पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा 2021 में न्यूनतम 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार शारीरिक दक्षता परीक्षा में बैठने के पात्र हैं.
चयनित और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (https://csbc.bih.nic.in) पर बिहार पुलिस चालक कांस्टेबल के पीईटी के लिए अपना ई-प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. पीईटी परीक्षा 15 नवंबर, 2021 से शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह गवर्नमेंट हाई स्कूल, गरदानीबाग, पटना में आयोजित की जाएगी. योग्य उम्मीदवार 25 अक्टूबर, 2021 से पीईटी के लिए अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
जानिए कैसे ले सकते हैं डुप्लीकेट एडमिट कार्ड
यदि कोई उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में असमर्थ है, तो ऐसे उम्मीदवार डुप्लीकेट एडमिट कार्ड लेने के लिए 8 और 9 नवंबर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक केंद्रीय चयन बोर्ड के ऑफिस जा सकते हैं. पीईटी के लिए समय और तारीख एडमिट कार्ड पर दी जाएगी. बता दें कि चालक सिपाही पद पर कुल मिलाकर 1722 पदों पर भर्ती होनी है. इसकी परीक्षा 03 जनवरी, 2021 को आयोजित की गई थी.
जानिए कैसे करें प्रवेश पत्र डाउनलोड
ई-प्रवेश पत्र (csbc.bih.nic.in) से डाउनलोड किया जा सकता है. इस लिंक पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवार को Bihar Police टैब पर क्लिक करना होगा. 25 अक्टूबर से ई प्रवेश पत्र वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएगा.
Source : ABP News
हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏