बिहार पुलिस में सिपाही के 8415 पदों पर होने वाली भर्तियों के लिए लिखित परीक्षा की संभावित तारीखें सामने आई हैं. केन्द्रीय चयन पर्षद ने इसके लिए परीक्षा की तिथि 21 मार्च 2021 निर्धारित की है. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 दिसंबर तक है. जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वह कर सकते हैं. बिहार पुलिस में सिपाही के 8415 पदों पर नियुक्तियां होनी है, जिसके लिए इसी माह में विज्ञापन जारी किया गया था. ​

ये रहा पूरा शेड्यूल

केन्द्रीय चयन पर्षद की ओर से बिहार में सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाना है. पर्षद 21 मार्च 2021 को यह परीक्षा आयोजित कर सकती है. इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं. वहीं वनरक्षी के 484 पदों के लिए 16 दिसंबर को दो पालियों में परीक्षा होगी. इसी तरह वनपाल के 236 पदों के लिए 20 दिसंबर को लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

जनवरी में भी परीक्षाएं

बिहार पुलिस में चालक सिपाही के 1722 पदों के लिए 3 जनवरी, 2021 को परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. इसी प्रकार होमगार्ड सिपाही के 551 पदों के लिए 24 जनवरी 2021 को लिखित परीक्षा होगी. होमगार्ड विभाग में सिपाही चालक के 98 पदों पर होने वाली भर्तियों के लिए 27 व 28 नवम्बर को शारीरिक परीक्षा की तिथि निर्धारित की गई है.

Source : News18

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD