जमुई. बदलते दौरा में स्मार्टफोन अब हर एक की जरूरत बन गई है, लेकिन यह अगर जिद बन जाए तो जानलेवा साबित हो सकती है. ऐसा ही मामला सामने आया है बिहार के जमुई जिले से जहां एक छात्र ने स्मार्टफोन नही मिलने से नाराज होकर खुदकुशी कर ली. यह घटना जमुई जिले के बरहट थाना इलाके के पाड़ो गांव की है. बताया जा रहा है कि यहां सौरभ कुमार नाम के 11वीं के एक छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि सौरभ मोबाइल की मांग को लेकर जिद पर अड़ा था जबकि परिवारवालों ने खुद को अक्षम बताकर कुछ दिनों बाद मोबाइल खरीदने की बात कही थी.
मिली जानकारी के अनुसार 15 साल के मृतक सौरभ के पिता का नाम उमेश यादव है. गुरुवार को अचानक स्मार्ट फ़ोन खरीदने का जिद करने लगा. वह अपनी मां से रुपए की मांग करने लगा, लेकिन मां ने गरीबी का हवाला देते हुए पैसे की कमी की बात कह कुछ दिन रुककर स्मार्ट फोन खरीदने के लिए कही. जिसपर नाराज होकर छात्र कमरे में गया और फांसी लगा ली. जब घरवालों ने सौरभ को लटकते देखा तो उसे वहां से सदर अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बता दें कि मृतक की मां बीड़ी बनाती है. उसकी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी कि वह एक झटके में अपने बच्चों की सभी मांग पूरी कर सके. मृतक के भाई ने बताया कि घर में कुछ पैसे आए थे जो दूसरे जरूरी काम के लिए थे, लेकिन उसका भाई उस पैसे से स्मार्टफोन खरीदने की जिद कर रहा था. लेकिन मां ने जब पैसे देने से मना कर दिया तो वह नाराज हो गया और बेवकूफी भरा यह कदम उठा लिया और अपनी जान दे दी. बरहट थाना इलाके के पाड़ो गांव में हुई इस घटना के बाद से सन्नाटा है.
Source : News18