बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने इंटरमीडिएट प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. BSEB कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा 9 से 18 जनवरी 2021 तक आयोजित की जाएगी. स्कूलों के प्रधानाचार्य द्वारा प्रदान की गई आईडी और पासवर्ड का उपयोग कर छात्र एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक 18 जनवरी तक सक्रिय रहेगा.

1 से 13 फरवरी, 2021 तक थ्योरी परीक्षा 

डाउनलोड एडमिट कार्ड पर स्कूल के प्रिंसिपलों द्वारा सिग्नेचर किए जाएंगे और छात्रों को बांटा जाएगा. भेजी गई लिस्ट में जिन उम्मीदवारों को परीक्षा में अनुपस्थित बताया है, उनके लिए एडमिट कार्ड जारी नहीं किए गए हैं. केवल वही अभ्यर्थी जो भेजी गई परीक्षा लिस्ट में उपस्थित हैं, उन्हें एडमिट कार्ड मिलेंगे. 1 से 13 फरवरी, 2021 तक आयोजित होने वाली थ्योरी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अलग से बाद में जारी किया जाएगा.

BSEB practical admit card 2020 ऐसे करें डाउनलोड
-ऑफिशियल वेबासइट seniorsecondary.biharboardonline.com पर जाएं.
-होम पेज पर दिए intermediate practical admit card 2020 लिंक पर क्लिक करें.

-यूजर आई डी और पासवर्ड एंटर करें.
-छात्रों के लिए एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
-इसे डाउनलोड कर सेव करें और प्रिंट आउट लें.

Input: News18

rama-hardware-muzaffarpur

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD