बिहार बोर्ड के द्वारा इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. शनिवार को बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंत किशोर ने इंटरमीडिएट के तीनों संकायों के रिजल्ट एक साथ घोषित किए. इस साल इंटर में 79.76 फीसदी छात्रों ने सफलता हासिल की है. कुल 10 लाख 29 हजार 795 छात्र परीक्षा में सफल हुए हैं. इस बार 13,15,371 परीक्षार्थी शामिल हुए थे.
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में कॉमर्स स्टूडेंटों ने बाजी मारी है और सबसे अधिक 93.02 फीसदी छात्र सफल हुए हैं. वहीं, विज्ञान संकाय में कुल 81.02 फीसदी छात्र सफल हुए हैं. और कला संकाय में 76.5 फीसदी छात्र सफल हुए हैं.
वहीं, बिहार के इंटर टॉपरों की बात करें तो विज्ञान और कला संकाय में दो-दो टॉपर्सों के नाम घोषित किए गए हैं. विज्ञान संकाय में संयुक्त रूप से दो टॉपर हैं. पहला रोहणी प्रकाश जो नालंदा के रहने वाली हैं. रोहणी को 473 अंक के साथ 94.6 फीसदी अंक प्राप्त हुए हैं. वहीं, उनके साथ पवन कुमार ने भी 473 अंक के साथ 94.6 फीसदी अंक प्राप्त किया है. पवन अरवल के रहने वाले हैं.
वहीं, कला संकाय से भी संयुक्त रूप से दो टॉपर हैं. पहली रोहणी रानी हैं जिसने 463 अंक के साथ 92.6 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं. वहीं, मनीष कुमार ने भी कला संकाय में पहला स्थान प्राप्त किया है. मनीष को भी 463 अंक के साथ 92.6 फीसदी अंक प्राप्त हुए हैं.
कॉमर्स संकाय में कुल 94.4 प्रतिशत अंकों के साथ बरबीघा के सत्यम कुमार ने पहला स्थान प्राप्त किया है. उन्हें 472 अंक प्राप्त हुए हैं.
बता दें कि इंटरमीडिएट की परीक्षा 6 फरवरी से शुरू होकर 16 फरवरी को समाप्त हुई थी. इसमें कला, वाणिज्य और विज्ञान तीनों संकायों की परीक्षा साथ हुई थी. अब तीनों संकायों के रिजल्ट भी जारी कर दिए गए हैं.
13 लाख 15 हजार 371 परीक्षार्थियों में से 7 लाख 62 छात्र और 5 लाख 53 हजार छात्राएं शामिल हुई थीं. विज्ञान संकाय में कुल 6 लाख 87 हजार छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. वहीं, आर्ट्स में 5 लाख 63 हजार और कॉमर्स में 64 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी.
Input : Zee News
परीक्षार्थी नीचे दिए गए वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं-