“जिले के 63 परीक्षा केंद्रों पर 17 फरवरी से प्रारंभ हो रही मैट्रिक की परीक्षा हर हाल में शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त हो इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। इस बात का संकल्प लेकर सभी केंद्राधीक्षक, वीक्षक, पुलिस पदाधिकारी और प्रशासनिक पदाधिकारी निष्ठा पूर्वक अपने कर्तब्यों का निर्वहन करें ताकि परीक्षा का आयोजन शांतिपूर्ण हो सके इसमें कोताही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।” उक्त बात जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर आलोक रंजन घोष ने मैट्रिक परीक्षा -2020 को लेकर स्थानीय एमआईटी के सभागार में आयोजित संयुक्त वार्ता में कहीं। उन्होंने कहा कि परीक्षा के सफल आयोजन में केंद्र अधीक्षकों एवं शिक्षकों की अहम जिम्मेदारी है इस कार्य को सफलतापूर्वक करने की जरूरत है।

उन्होंने यह भी कहा कि सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी मुस्तैदी से ड्यूटी करें किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पर केंद्राधीक्षक सीधे तौर पर जिम्मेदार होंगे। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन करें वही वरीय पुलिस अधीक्षक जयकांत ने उपस्थित वीक्षकों, केंद्राधीक्षकों एवं अन्य पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह एक अत्यंत महत्वपूर्ण परीक्षा है। अतः परस्पर समन्वय के साथ कार्य करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सभी प्रतीनियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी स-समय अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचे। साथ ही अफवाह फैलाने वाले बख्शे नहीं जाएंगे। सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी जा रही है वार्ता में अपर समाहर्ता राजेश कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं अन्य वरीय प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

17 फरवरी से 24 फरवरी तक दो पारियों में होगी। प्रथम पाली 9:30 बजे से 12:15 बजे तक एवं द्वितीय पाली 1:45 बजे से 4:30 बजे तक आयोजित होगी। जिले के कुल 63 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन होगा।

उम्मीदवार द्वारा मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, व्हाट्सएप, किताब, नोटबुक, स्लाइडरूम रूल, केलकुलेटर और कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण परीक्षा भवन में ले जाना वर्जित होगा। इस पर सख्त पाबंदी होगी। परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर जूता -मोजा पहन कर नहीं जाएंगे। परीक्षार्थी जूता-मोजा की जगह चप्पल पहनकर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश करेंगे। परीक्षा प्रारंभ होने पर कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति कोपरीक्षा केंद्र के भीतर जाने की अनुमति नही होगी। परीक्षा कक्ष में कोई भी परीक्षार्थी एवं शिक्षक मोबाइल फोन लेकर नहीं जाएंगे। वीक्षक एवं प्रतीनियुक्त दंडाधिकारी इसका अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।

उक्त परीक्षा के अवसर पर विशेष एवं अवांछनीय परिस्थिति से निपटने हेतु स्थानीय पी आई आर में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष संख्या 0621-2212377 एवं 22162 75 है।

आपको बताते चलें कि 20 गश्ती सह जोनल दंडाधिकारी, 07 उड़नदस्ता दंडाधिकारी एवं 06 सुपर उड़नदस्ता दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं। जबकि 24 पदाधिकारियों को सुरक्षित दंडाधिकारी के रूप में रखा गया है। सभी 63 केंद्रों पर कुल 129 स्टैटिक दंडाधिकारी,इतने ही पुलिस पदाधिकारी एवं पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

 

 

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD