बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने मैट्रिक परीक्षा के बिहार टॉपर हिमांशु राज से मोबाइल फोन पर बातचीत की है.आज सुबह अचानक हिमांशु राज के मोबाइल पर बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे का फोन आया. फोन हिमांशु ने ही रिसीव किया. हिमांशु फोन रिसीव करते हुए जैसे ही ‘हेलो’ बोला— उधर से डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने अपना परिचय देते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी.

Bihar board 10th result 2020 vegetable seller son himanshu raj is ...

डीजीपी ने हिमांशु के पारिवारिक स्थिति के बारे में भी जानकारी ली तथा उन्होंने आश्वासन दिया कि कभी भी किसी भी तरह की कोई जरूरत हो, तो वह सीधे उनके मोबाइल पर फोन कर सकता है. डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे के फोन के बाद हिमांशु ने कहा कि उसे बहुत खुशी हुई की खुद DGP सर ने फोन करके उसे बधाई दी.

हिमांशु से करेंगे मुलाकात

डीजीपी ने कहा कि हिमांशु ने कहा कि अगर वह नटवार एरिया में आते हैं वह तो मुलाकात करेंगे. बता दें कि हिमांशु बिहार टॉपर हुआ है और 96 प्रतिशत  से अधिक अंक हासिल किया है. रोहतास जिला के नटवार स्थित राजकीय कृत उच्च विद्यालय तेनुअज का वह छात्र है. हिमांशु के सफलता पर गांव में खुशी का माहौल है. ऐसे में डीजीपी के सीधे फोन आने से हिमांशु का हौसला और बढ़ गया है.

Input : First Bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD