बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) ने इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 की तिथियों बदलाव किया है। बोर्ड ने बताया कि परीक्षा अब 01 फरवरी 2021 से 13 फरवरी 2021 तक होगी। पहले यह परीक्षा तीन फरवरी से 13 फरवरी तक आयोजित किए जाने को प्रस्तावित थी।
बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने 11 नवंबर 2020 को बताया था कि अपरिहार्य कारणों से वार्षिक परीक्षा के तीनों संकाय की परीक्षा तिथि में परिवर्तन किया गया है। पहले दिन भौतिकी विषय की परीक्षा ली जायेगी। हर दिन प्रथम पाली में परीक्षा सुबह 9.30 बजे से 12.45 बजे तक ली जायेगी। दूसरी पाली 1.45 बजे से पांच बजे तक ली जायेगी।
9 जनवरी से शुरू होगी प्रायोगिक परीक्षा
बोर्ड ने सैद्धांतिक परीक्षा के साथ प्रायोगिक परीक्षा की तिथि भी घोषित की है। प्रायोगिक परीक्षा नौ से 18 जनवरी तक चलेगी। इसकी जानकारी सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को भेज दी गयी है। बोर्ड की मानें तो नौ से 18 जनवरी 2021 के बीच तमाम स्कूलों को प्रायोगिक परीक्षा आयोजित करनी है।
Input: Live Hindustan