बिहार के कई ऐसे उम्मीदवार हैं जो बड़ी बढ़त बना चुके हैं. इनमें एनडीए के बेगूसराय से गिरिराज सिंह 68 हजार वोटों से, पटना से रविशंकर प्रसाद 51 हजार वोटों से, पश्चिमी चम्पारण से संजय जायसवाल 63 हजार वोटों से, दरभंगा से गोपालजी ठाकुर 1 लाख 31 हजार वोटों से, वाल्मिकीनगर से बैद्यनाथ महतो 60 हजार मतों से आगे चल रहे हैं. इनमें से अधिकतर जगहों पर तीन से चार राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है.

वहीं पूर्णिया से जेडीयू के संतोष कुशवाहा 42 हजार से अधिक मतों से, मधेपुरा से जदयू के दिनेश चंद्र यादव 40 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. कई ऐसी सीटें हैं जहां एनडीए उम्मीदवारों ने 15 से 30 हजार वोटों की बढ़त बना ली है.

इनमें भोजपुर से आरके सिंह 25 हजार मतों से, वैशाली से वीणा देवी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, बांका, मुंगेर, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, से एनडीए के कैंडिडेट भी अच्छी बढ़त बना चुके हैं.

वहीं बक्सर सीट पर अश्विनी कुमार चौबे, पाटलिपुत्र सीट से रामकृपाल यादव, सीवान से कविता सिंह, हाजीपुर से पशुपति कुमार पारस, समस्तीपुर से एलजेपी के रामचंद्र पासवान कड़े मुकाबले में नजर आ रहे हैं.

Input:Before Print

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD