नीतीश सरकार का बहुप्रतीक्षित मंत्रिमंडल विस्तार मंगलवार को हो गया। मंत्रिमंडल में 17 मंत्रियों (भाजपा से 9 और जेडीयू से 8) ने शपथ ली। विधायक जमां खान को जेडीयू कोटे से मंत्री बनाए गए हैं। जमा खां पर आर्म्स एक्ट, हत्या का प्रयास समेत कई गंभीर आरोप हैं। बसपा से पाला बदलकर जेडीयू में शामिल हुए चैनपुर के विधायक जमां खान पर भभुआ और चैनपुर के थानों में केस दर्ज हैं।

बता दें कि बिहार मंत्रिमंडल का गठन 16 नवम्बर को हुआ था। तब मुख्यमंत्री समेत 15 लोगों ने शपथ ली थी, जिनमें से एक मेवालाल चौधरी ने बाद में इस्तीफा दे दिया था। मेवालाल चौधरी पर नियुक्ति के मामले में घोटाले का आरोप था, जिसके बाद उन्हें इस्तीफा देना पड़ा।

जमां खान के खिलाफ दर्ज हैं ये मामले

आईपीसी की धारा 147- उपद्रव करना

148- गैरलाइसेंसी हथियार रखना

149- गैरकानूनी सभा करना

323- इरादतन हमला करना

324- मारपीट करना

307- हत्या का प्रयास करना

27- आर्म्स एक्ट

Source : Hindustan

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.