लर्निंग लाइसेंस पाना अब और आसान हो गया है। अब टेस्ट के बाद सर्टििफकेट प्रिंट के लिए आवेदकों को जिला परिवहन कार्यालय में इंतजार नहीं करना होगा। टेस्ट देने के बाद कहीं से भी इसका ऑनलाइन प्रिंट लिया जा सकेगा। गुरुवार से ही यह सुविधा पटना समेत सभी जिला परिवहन कार्यालयों में शुरू हो गई है।
परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि अब लर्निंग लाइसेंस प्राप्त करने के लिए आवेदकों को जिला परिवहन कार्यालय में सिर्फ टेस्ट देने आना होगा। इसके बाद आवेदक अपनी सुविधानुसार ऑनलाइन लìनग लाइसेंस सर्टििफकेट का प्रिंट निकाल सकते हैं।
टेस्ट भी होता है ऑनलाइन
लìनग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए सभी जिलों में पहले से ही ऑनलाइन टेस्ट की प्रक्रिया शुरू है। डीटीओ ऑफिस में होने वाले ऑनलाइन टेस्ट में पास होने के बाद ही आवेदकों को लìनग लाइसेंस जारी किया जाता है।
यह होगी नई प्रक्रिया
प्रक्रिया के तहत लर्निंग लाइसेंस, टेस्ट में पास होने पर डिजिटली अप्रूव होगा व मोबाइल पर लाइसेंस नंबर का मैसेज मिलेगा। लìनग लाइसेंस सर्टििफकेट प्रिंट के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन नंबर व जन्म की तारीख डालनी होगी। मोबाइल पर आए ओटीपी नंबर से लाइसेंस डाउनलोड कर प्रिंट ले सकेंगे।
- सिर्फ टेस्ट के लिए जाना होगा डीटीओ कार्यालय
- टेस्ट के बाद ऑनलाइन ले सकेंगे प्रिंट
- पटना समेत सभी जिलों में हुई सुविधा
Source : Dainik Jagran