मंगलवार को बिहार के कई जिलों में भारी बारिश हुई. इस दौरान वज्रपात यानि आकाशीय बिजली से 17 लोगों की मौ’त हो गई. वहीं, कई लोग गंभीर रूप से जख्मी भी हो गए. कई मवेशियों के भी मरने की भी खबर है. आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पांच लोग झुलस गए हैं. आपदा प्रबंधन विभाग ने इस बात की पुष्टि की है।

दरअसल, मंगलवार की दोपहर बाद कई जिलों में तेज हवा चलने के साथ ही कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई. इस दौरान अलग-अलग जिलों से वज्रपात की घटनाएं सामने आईं, जिनमें 17 लोगों की मौत की खबर के साथ ही 5 लोगों के झुलसने की भी सूचनाएं सामने आई हैं.
कैमूर में चार की मौत, 5 झुलसे

जानकारी के अनुसार, अकेले कैमूर जिले में सबसे अधिक 4 लोगों की मौत बिजली गिरने से हो गई. जिले में अलग-अलग जगहों पर गिरी आकाशीय बिजली के कारण पांच लोग झुलस गए, मोतिहारी में 3 और अरवल में 2 की मौत
मोतिहारी में भी वज्रपात से 3 लोगों की मौत की खबर है. जबकि अरवल जिले में भी मूसलाधार बारिश के साथ कई जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं सामने आई हैं।

Input : News18

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD