पटना जिले में गुरुवार को 18 से 44 साल के लोगों काे सभी टीकाकरण केंद्रों पर कोरोना का टीका लगेगा. बुधवार को पटना जिले में टीके की व्यवस्था हुई और फिर 18 से 44 उम्र वर्ग के लोगों को टीका देने का निर्णय लिया गया.जानकारी के अनुसार, राज्य को कोरोना वैक्सीन के करीब दो लाख डोज मिले हैं, जिनमें से 14,100 डोज पटना जिले को मिले हैं. इसके बाद गुरुवार को 11 विशेष केंद्रों पर 18-44 साल के 5200 युवाओं को टीका देने का लक्ष्य तय किया गया

इसके तहत पटना वीमेंस कॉलेज, केंद्रीय विद्यालय कंकड़बाग, केंद्रीय विद्यालय शेखपुरा, महिला आइटीआइ दीघा, केंद्रीय विद्यालय दानापुर, आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय, एएन कॉलेज व एसके मेमोरियल हॉल में 500-500 और रामदेव महतो सामुदायिक भवन, मां हाइस्कूल व गंगा देवी महिला कॉलेज में 400-400 युवाओं को टीका देने की व्यवस्था की गयी है.

नौ केंद्रों पर दिया गया 1338 लोगों को टीका

टीके की कमी के कारण बुधवार को सिर्फ नौ केंद्रों पर 1338 लोगों को टीका दिया गया. हालांकि, लक्ष्य 1430 लोगों को टीका देने का था. इस तरह 94% उपलब्धि रही. केंद्रीय विद्यालय शेखपुरा में 178, पटना वीमेंस कॉलेज में 100, गंगा देवी महिला कॉलेज में 90, मां हाइस्कूल पटनासिटी में 120, पुराने सचिवालय केंद्र पर 50, एयरपोर्ट केंद्र पर 300, पावर ग्रिड केंद्र पर 180 व एनआइटी केंद्र पर 200 लोगों को टीका दिया गया.

राज्य में अब तक 93.88 लाख को लग चुका है टीका

राज्य में अब तक 93 लाख 88 हजार 846 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है, जिनमें 18-44 साल के युवाओं की संख्या नौ लाख दो हजार 92 है. बुधवार को 45,901 लोगों को टीका दिया गया. इनमें 16,974 लोगों को पहला और 8,063 लोगों को दूसरा डोज दिया गया. इसके अलावा 18-44 वर्ष के 20,864 लोगों को पहला डोज दिया गया.

Input: Prabhat Khabar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD