बिहार में में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 10 ट्रॉमा सेंटर खोले जायेंगे। ये सभी ट्रॉमा सेंटर एनएच से जुड़े हुए रहेंगे। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से इस दिशा में कार्रवाई शुरू शुरू हो चुकी है।बता दें कि राज्य में अब तक एक भी एडवांस ट्रॉमा सेंटर नहीं है जबकि नियमानुसार एनएच पर 50 किलोमीटर के अंदर ट्रॉमा सेंटर होना चाहिए।
वहीं ट्रॉमा सेंटर नहीं होने की वजह से स्वास्थ्य विभाग ने अभी सूबे के 46 अस्पतालों को ट्रॉमा सेंटर के रूप में अधिसूचित कर रखा है। जिसमें दरभंगा व बेतिया को छोड़कर सभी जिला के सदर अस्पताल ट्रॉमा सेंटर के रूप में अधिसूचित है। इसमें लेवल टू के स्तर के 10 ट्रॉमा सेंटर अधिसूचित हैं। जिसमें पटना में पीएमसीएच, एनएमसीएच व एम्स, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर, नालंदा, बेतिया व मधेपुरा मेडिकल कॉलेज का नाम शामिल हैं।
लेबल दो में जीएमसीएच पूर्णिया, डीएमसीएच दरभंगा, एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर, एएनएमसीएच गया व मधेपुरा मेडिकल कॉलेज का नाम शामिल है। जबकि लेबल तीन में गोपालगंज, मधेपुरा, किशनगंज, सासाराम और मधुबनी सदर अस्पताल का नाम शामिल है।