भारत समेत पूरे बिहार में भी कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. भारत में कोरोना से अबतक 20 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 830 से ज्यादा पॉजिटिव केस पाए गए हैं
वहीं बिहार में कोरोना से एक की मौत हो चुकी है जबकि 9 केस पॉजिटिव पाए गए हैं. लेकिन बिहार के लिए एक और बुरी खबर है अभी बिहार कोरोना से जंग की तैयारी ही कर रहा है कि मजफ्फरपुर में चमकी बुखार ने फिर से दस्तक दे दी है.
मुजफ्फरपुर में इस साल का AES का पहला केस भी आ गया है. खबर के मुताबिक एक बच्चा AES की चपेट में आ गया है जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
आपको बता दें कि पिछले साल AES 150 से अधिक बच्चों की मौत हो गई थी. इस साल AES का पहला बच्चा SKMCH के PICU-2 वार्ड में भर्ती कराया गया है. मामले में पूछे जाने पर SKMCH के अधीक्षक डॉ. एसके शाही ने बताया कि इस वर्ष का पहला AES का केस आया है । जो मुज़फ़्फ़रपुर जिले के सकरा इलाके का है.
Input : News4Nation