बिहार के विभिन्न जिलों में शनिवार को 233 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई। इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4831 हो गई। इनमें से अबतक 2298 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। जबकि राज्य में अभी कोरोना के 2418 एक्टिव मरीज हैं। वहीं, राज्य में घर घर सर्वेक्षण के दौरान अबतक 5.31 लाख प्रवासियों का सर्वेक्षण किया गया है जिनमें 233 में सर्दी, खांसी व बुखार और सांस लेने में परेशानी की शिकायतें मिली हैं।

95 हजार 473 सैम्पलों की हुई है जांच
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में अबतक 95 हजार 473 सैम्पलों की कोरोना जांच की गई है। बिहार में 20 के स्थान पर 26 जांच केंद्रों में कोरोना की जांच शुरू हो चुकी है। प्रतिदिन पांच हजार कोरोना की जांच की जा रही है। विभाग के द्वारा जांच के दायरे को बढ़ाने की भी तैयारी की जा रही है।

पिछले 24 घंटे में 65 संक्रमित मरीज हुए स्वस्थ
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में 65 कोरोना संक्रमितों ने कोरोना पर विजय हासिल की और उन्हें घर जाकर होम क्वारंटीइन में 14 दिनों तक रहने का निर्देश दिया गया है। राज्य में अबतक 2298 कोरोना के संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

घर-घर जांच में 233 में  शिकायतें
विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा घ-घर कराये जा रहे सर्वेक्षण के क्रम में अबतक 5 लाख 31 हजार व्यक्तियों की जांच की गई है। इनमें 233 में अबतक सर्दी, खांसी, बुखार और सांस लेने में परेशानी इत्याद की शिकायतें पायी गयी है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD