बिहार में कोरोना संक्रमितों की मौत की जांच अब डब्ल्यूएचओ की टीम करेगी। राज्य के सभी जिलों में डब्ल्यूएचओ की टीम ने संक्रमित मरीजों की मौत का ब्योरा जुटाना शुरू कर दिया है। टीम कोरोना संक्रमण के अलावा मौत के अन्य कारणों की भी तलाश करेगी। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,78,882 हो गयी जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 886 हो गयी।

प्रति दस लाख आबादी पर बिहार में सैंपल जांच राष्ट्रीय औसत से अधिक
बिहार में प्रति दस लाख की आबादी पर कोरोना संक्रमितों की पहचान को लेकर राष्ट्रीय औसत से अधिक सैंपल जांच  हो रही है। 25 सितंबर तक प्रति दस लाख की आबादी पर राष्ट्रीय औसत सैंपल जांच 53, 021 हुई है, जबकि बिहार में प्रति दस लाख की आबादी पर 54, 828 सैंपल की जांच की गयी है। सैंपल जांच बढ़ाने को लेकर राज्य में एंटीजन किट एवं आरटीपीसीआर जांच दोनों में बढ़ोतरी हुई है। बिहार में कुल 65 लाख 79 हजार 427 सैंपल की जांच की जा चुकी है। जबकि देश में 7,02,69,975 नमूनों की जांच की जा चुकी है। 

अन्य प्रमुख राज्यों से बिहार में अधिक सैंपल की जांच हुई 
प्रति दस लाख की आबादी पर कोरोना की जांच में बिहार कई प्रमुख राज्यों से भी आगे है। इनमें महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश शामिल हैं। जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र में प्रति दस लाख की आबादी पर अबतक औसत सैंपल जांच  52,339, मध्यप्रदेश में 24,121, झारखंड में 49,751, पश्चिम बंगाल में 30,117 और उत्तरप्रदेश में 46,551 सैंपल की जांच की गयी है। वहीं, महाराष्ट्र में अबतक कुल 62,80,788, मध्यप्रदेश में 19,29,748, झारखंड में 19,90,078, पश्चिम बंगाल में 30,11,754 और उत्तर प्रदेश में अबतक 93,10,258 सैंपल की कोरोना जांच की जा चुकी है।

Input: Live Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD