बिहार में कोरोना सेकेंड वेव के कहर में हर घंटे एक मरीज की मौत हो रही है। यह सरकारी आंकड़ा है। कोविड-19 संक्रमण ने प्रदेश में अबतक के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। 24 घंटे में बिहार में रिकॉर्ड 24 मौत का आंकड़ा दर्ज किया गया है। राज्य में अबतक कोरोना के 1675 संक्रमित मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। वहीं एक दिन में रिकॉर्ड 6133 नए संक्रमितों की पहचान की गई। कोरोना संक्रमण को लेकर पिछले 24 घंटे में 21.96 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जबकि एक दिन पूर्व संक्रमितों की संख्या में 13.14 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी।

राज्य में इसके साथ ही कोरोना संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 29,078 हो गयी। पिछले 24 घंटे में 755 संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो गए जबकि 24 संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गयी। राज्य में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 89.79 फीसदी हो गई। पटना में सर्वाधिक 2105 नए संक्रमित मिले जबकि अन्य 14 जिलों में सौ से अधिक नए संक्रमितों की पहचान हुई।

पटना सहित 15 जिलों में सौ से अधिक कोरोना के नए संक्रमित मिले

राज्य में पटना सहित 15 ज़िलों में कोरोना के सौ से अधिक नए संक्रमितों की पहचान की गई। पटना में सर्वाधिक 2105 नए कोरोना संक्रमित मिले। जबकि औरंगाबाद में 165, बेगूसराय में 174, भागलपुर में 601, गया में 431, जहानाबाद में 131, मुंगेर में 147, मुजफ्फरपुर में 265, नालंदा में 109, रोहतास में 107,सहरसा में 171, सीवान में 123, वैशाली में 105 और पश्चिमी चंपारण में 143 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई।

एक दिन में 1,01,236 सैम्पल की हुई जांच

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में 1, 01, 236 सैम्पल की कोरोना जांच की गई। राज्य में अबतक 2 करोड़ 49 लाख 44 हजार 876 सैम्पल की कोरोना जांच की जा चुकी है।

अबतक संक्रमितों का आंकड़ा तीन लाख के पार

राज्य में अबतक कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तीन लाख के पार हो गया। राज्य में अबतक 3 लाख 1 हजार 304 कोरोना संक्रमितों की पहचान की जा चुकी है। जबकि इनमे से 2 लाख 70 हजार 550 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं।

Input: Live Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD