बिहार में कोरोना की दूसरी लहर में 35 दिनों में ही संक्रमितों की संख्या एक लाख के पार हो गई। वहीं, पिछले साल कोरोना संक्रमण के दौरान 22 मार्च को पहले कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान हुई थी और 16 अगस्त 2020 को कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख के पार हुई थी। उस दिन तक राज्य में कुल 1 लाख 4 हजार 93 कोरोना संक्रमितों की पहचान की जा चुकी थी। 22 मार्च 2021 से अबतक राज्य में 1 लाख 39 हजार 937 कोरोना संक्रमित मिले हैं जबकि इनमें सक्रिय संक्रमितों की संख्या 25 अप्रैल 2021 तक 87,154 हो गयी है।

चार से छह गुना तेजी से हो रही है नए कोरोना संक्रमित की पहचान

राज्य में पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष चार से छह गुना अधिक तेजी से नए संक्रमितों की पहचान की जा रही है। 16 अगस्त 2020 को राज्य में 2187 नए संक्रमितों की एक दिन में पहचान की गई थी। जबकि 25 अप्रैल 2021 को राज्य में 12,745 नए संक्रमित मिले। इसके पूर्व 15 अगस्त, 2020 को राज्य में 3536 नए कोरोना संक्रमित मिले थे जबकि 24 अप्रैल 2021 को राज्य में 12,359 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है।

जांच की निःशुल्क व्यवस्था

राज्य सरकार की ओर से कोरोना की पहली और दूसरी लहर के दौरान दोनों वर्ष सभी सरकारी अस्पतालों में कोरोना की जांच की निःशुल्क व्यवस्था की गई। इसके अतिरिक्त बस स्टैंड, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन पर भी मेडिकल टीम के माध्यम से रैपिड जांच की व्यवस्था की गई। निजी जांच घरों में भी निर्धारित शुल्क पर जांच की सुविधा प्रदान की गई।

2020 :-

तिथि नए संक्रमित मिले
16 अगस्त 2187
15 अगस्त 3536
14 अगस्त 3911
13 अगस्त 3906
12 अगस्त 3741

2021 :- 

तिथि         नए  संक्रमित मिले 
25 अप्रैल   12,795 
24 अप्रैल    12,359
23 अप्रैल    12,672      
22 अप्रैल    11,489
21 अप्रैल     12,222

Input: Live Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD