मुजफ्फरपुर शहर के मुख्य चौराहा सरैयागंज टावर चौक के समीप बिहार में गिरती हुई कानून व्यवस्था और सीटीईटी परीक्षा रद्द होने के विरोध में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के युवा मोर्चा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया।

इस दौरान पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे युवा रालोसपा के जिला अध्यक्ष दिलीप कुशवाहा ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान बेलगाम हुए अपराधियों ने जिस तरह हत्या, लूट और बलात्कार जैसी घटनाओं को अंजाम दिया गया है। जिसको लेकर बिहार सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया और साथ ही साथ बिहार के छात्रों के भविष्य के साथ बिहार सरकार ने सीटीईटी परीक्षा रद्द कर खिलवाड़ करने का काम किया है। इसी बात को लेकर आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन युवा राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के नेताओं ने किया है। साथ ही साथ मैं आप मीडिया लोगों के माध्यम से बिहार वासियों से कहना चाहते हैं कि नीतीश कुमार अपने सरकार को सुशासन की सरकार बताकर जो पीठ थपथपा ने का काम करते हैं, लेकिन असलियत में इस सरकार में अपराधियों का बोलबाला है और अफसरशाही कि सरकार है। अब यह ज्यादा दिन नहीं चलेगा। जिस प्रकार लॉक डाउन के अवधि में भी अपराध चरम पर था, जिससे इस सरकार की असलियत लोगों को पता चल गया है।

इस कार्यक्रम में मौजूद रहे युवा रालोसपा नेता संतोष प्रसाद चौधरी, अमरेंद्र, विकास, सरोज, अमन और गणेश भगत आदि मौजूद थे।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD