बिहार में चमकी बुखार से बच्चों की मौत को लेकर दाखिल जनहित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट जल्द सुनवाई के लिए तैयार हो गया है. अब इस मामले की सुनवाई सोमवार को होगी. अब तक चमकी बुखार से 112 बच्चों की मौत हो चुकी है.
बिहार में चमकी बुखार से बच्चों की मौत को लेकर दाखिल जनहित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट जल्द सुनवाई को तैयार हो गया है. अब इस मामले की सुनवाई सोमवार को होगी. अब तक चमकी बुखार से 112 बच्चों की मौत हो चुकी है. इस मामले में दो वकीलों ने जनहित याचिका दायर की है. याचिका में कहा गया है कि प्रभावित इलाकों में केंद्र और बिहार सरकार को 500 आईसीयू स्थापित करने और मेडिकल एक्सपर्ट टीम भेजने के निर्देश दिए जाएं. साथ ही 100 मोबाइल आईसीयू मुजफ्फरपुर भेजा जाए और मेडिकल बोर्ड बनाया जाए.
बिहार में चमकी बुखार का कहर मौत बनकर टूट रहा है. मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मौतों का सिलसिला शुरू होने के 20 दिन बाद मंगलवार को मुजफ्फरपुर का दौरा किया. यहां सैकड़ों लोगों ने उनके खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) से अब तक 112 बच्चों की मौत हो चुकी है. लोगों ने विरोध प्रदर्शन श्रीकृष्णा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसकेएमसीएच) के बाहर किया, जहां सीएम नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी पहुंचे थे. सुविधाओं की कमी और खराब इलाज को लेकर प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री वापस जाओ के नारे लगाए. नीतीश कुमार और सुशील मोदी ने अस्पताल में भर्ती बच्चों और उनके तीमारदारों से मुलाकात की. लेकिन प्रदर्शन कर रहे लोगों से बात किए बिना ही वे लोग वहां से चले गए.
Input:Aaj Tak