बिहार में ट्रकों का चक्का जाम दूसरे दिन भी जारी रहा। ट्रकों के चक्का जाम रहने से बालू और गिट्टी की ढुलाई बुरी तरह प्रभावित हो गया है। रविवार को बिहार ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन ने जगह-जगह इकट्ठा होकर परिचालन रोका।

पटना एम्स के पास ट्रकों को रोकने की वजह से नौबतपुर तक ट्रकों की लम्बी कतार लग गयी। दोपहर साढ़े तीन बजे तक नौबतपुर मार्ग पर जाम लगा रहा। अधिकतर ट्रक बिहार से बाहर के थे। ट्रक मालिक सभी ट्रक ड्राइवर को वापस जाने को कह रहे थे। जाम की सूचना मिलते ही जानीपुर थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद चार बजे से यातायात सुचारू हो सका।

बिहार ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष भानु शेखर प्रसाद ने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मानती हैं, हड़ताल जारी रहेगा। इधर, ट्रकों की हड़ताल से पटना में 3500 रुपये मिलने वाले बालू की कीमत पांच हजार रुपये प्रति सीएफटी हो गया है। गिट्टी की कीमत भी दोगुनी हो गयी है।

Input: Live Hindustan

rama-hardware-muzaffarpur

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD