बिहार समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. शनिवार की देर रात से चल रही तेज हवाओं के कारण ठंड में इजाफ़ा हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार रविवार की सुबह से कुहासे के बाद दिन को धूप निकलेगी लेकिन इसके बावजूद कनकनी बनी रहेगी.
#AD
#AD
इसको लेकर अब एक बार फिर से पटना के डीएम कुमार रवि ने स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है. पटना डीएम ने पांचवीं तक के सभी स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया है. बता दें कि इससे पहले स्कूलों को 12 जनवरी यानी आज तक के लिए बंद किया गया था.
पांचवीं तक के सभी स्कूल बंद
कुमार रवि ने जारी नोटिफिकेशन में कहा है कि बढ़ते हुए ठंड के कारण छोटे स्कूली बच्चों का स्वास्थ्य रिस्क पर आ सकता है. इसी को लेकर डीएम कुमार रवि ने जिले के तमाम सरकारी और ग़ैर सरकारी स्कूलों को निर्देश दिया है कि पांचवीं तक के क्लासेज को 14 जनवरी तक बंद रखा जाए. वहीं छठी क्लास और उससे ऊपर की कक्षाएं सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक चलेंगी.
ट्रेनों पर भी पड़ रहा ठंड का असर
बता दें कि राज्य में बढ़ते हुए ठंड के कारण आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लगातार ठंड और कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लग गया है. कई ट्रेनें लेट चल रही हैं तो वहीं कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. बताया जा रहा है अभी कोहरे के कारण राहत मिलने के कोई आसार नहीं हैं. कोहरे के कारण ट्रेन ड्राइवर को देखने में बहुत दिक्कत आ रही है, जिसके कारण ट्रेन लेट से चल रही है और कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.
Input : Live Cities