पटना : ट्रैफिक रूल तोड़ने वाले को लेकर परिवहन विभाग सख्त रुख अपनाने जा रहा है। बिहार की सड़कों पर अक्सर यह देखा जाता है कि लोग लाख जागरूक करने के बाद भी ट्रैफिक रूल का पालन नहं करते। मामला चाहे हेलमेट के उपयोग का हो ,सीट बेल्ट लगाने का हो या फिर ज़ेबरा क्रॉसिंग पार कर गाड़ी खड़ा कर देने का। ट्रैफिक रूल तोड़ने में राजधानीवासियों का भी कोई जोड़ नहीं। इतना ही नहीं ट्रैफिक रूल तोड़ने के बाद कुछ लोग बेवजह रौब भी गांठने लगते हैं।

इसे देखते हुए बिहार परिवहन विभाग के द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर सख्त रूल बनाने जा रहा है। पूरे बिहार से ऐसे लोगों की सूची मंगाई जा रही है जो दो बार से अधिक ट्रैफिक रूल का उल्लंघन कर चुके हैं।ऐसे चालकों के लिए निर्णय लिया गया है कि इनका लाइसेंस तीन महीनों के लिये निलंबित कर दिया जाय।

चालन मशीन को देखकर यह पता लगाया जा रहा है कि किन किन चालकों के चालान 2 बार से अधिक कट चुका है। जिन लोगों का चलान 2 बार कट चुका है ऐसे लोगों की लिस्ट बनाई जा रही है.

Input : News4Nation

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.