निजी स्कूलों के नर्सरी क्लासों में दाखिले की दौड़ शुरू हो चुकी है. पटना के बड़े और निजी स्कूलों में इस बार दाखिले को लेकर अलग तरह का ट्रेंड देखा जा रहा है. ज्यादातर स्कूलों में इस बार दाखिले के लिए ऑनलाइन ही रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरवाए जा रहे हैं. सेंट माइकल, डोन बॉस्को, सेंट जोसेफ, सेंट जेवियर सहित दूसरे स्कूलों में ऑनलाइन ही रजिस्ट्रेशन कराए जा रहे हैं.

कुछ स्कूलों के नर्सरी क्लासों में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है तो कुछ स्कूलों में रजिस्ट्रेशन जनवरी के पहले हफ्ते में शुरू होगा. वहीं, राजधानी के राजवंशी नगर स्थित मशहूर डीएवी स्कूल में दाखिले की प्रक्रिया 18 जनवरी के बाद से ही शुरू होगी. दरअसल, शिक्षा महकमें ने 4 जनवरी से नौ और उससे आगे की क्लास शुरू करने की इजाजत दी है.

इसके बाद शिक्षा विभाग 18 जनवरी से प्राइमरी क्लास भी शुरू किए जाने की समीक्षा करेगा. लिहाजा कुछ निजी और बड़े स्कूल 18 जनवरी तक का इंतजार कर रहे हैं. आइए जानते है राजधानी के प्रमुख निजी स्कूलों में दाखिले के लिए कब तक ऑनलाइन फॉर्म लिए जाएंगे-

सेंट माइकल हाई स्कूल (दीघा)

एलकेजी एडमिशन (सत्र 2021-22) के लिए फॉर्म 26 दिसंबर से 2 जनवरी तक ऑनलाइन उपलब्ध है. यहां एलकेजी में एडमिशन के लिए 240 सीट हैं. एप्लीकेशन फॉर्म की कीमत 700 रखी गई है.

सेंट जोसेफ कॉन्वेंट हाई स्कूल बाकीपुर (पटना)

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए 21 दिसंबर से 27 दिसंबर तक फॉर्म उपलब्ध थे. एप्लीकेशन फॉर्म की कीमत 700 रखी गई है

सेंट माइकल हाई स्कूल (दीघा)
एलकेजी एडमिशन (सत्र 2021-22) के लिए फॉर्म 26 दिसंबर से 2 जनवरी तक ऑनलाइन उपलब्ध है. यहां एलकेजी में एडमिशन के लिए 240 सीट हैं. एप्लीकेशन फॉर्म की कीमत 700 रखी गई है.

सेंट जोसेफ कॉन्वेंट हाई स्कूल बाकीपुर (पटना)

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए 21 दिसंबर से 27 दिसंबर तक फॉर्म उपलब्ध थे. एप्लीकेशन फॉर्म की कीमत 700 रखी गई है.

डोन बॉस्को प्राइमरी स्कूल, पाटलिपुत्र कॉलोनी (पटना)
एलकेजी क्लास के लिए 2 जनवरी से 6 जनवरी तक फॉर्म ऑनलाइन उपलब्ध होंगे. यहां एलकेजी में 320 सीट हैं.  फॉर्म की कीमत 650 रुपए है.

सेंट जेवियर्स हाई स्कूल, गांधी मैदान (पटना)

सत्र 2020-21 के लिए 15 दिसंबर से 5 जनवरी तक ऑनलाइन फॉर्म उपलब्ध होंगे. 600 रूपए फॉर्म की कीमत है.

DAV स्कूल, राजवंशी नगर (पटना)

यहां एडमिशन की प्रक्रिया 18 जनवरी के बाद शुरू होगी.

Input: Zee News

rama-hardware-muzaffarpur

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD