बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhansabha Chunav 2020) में ताल ठोक रही एआईएमआईएम (AIMIM) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर निशाना साधा है और आरोप लगाया है कि बीजेपी बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जगह अपना सीएम चाहती है.

हैदराबाद के सांसद और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा, ‘पीएम ने एलजेपी के बारे में एक शब्द नहीं कहा. वह एक बार में 2 घोड़ों की सवारी करने की कोशिश कर रहे हैं और उनमें से 1 पर बिहार का शासन करना चाहते हैं.’

ओवौसी ने आगे कहा, ‘उन्होंने 19 लाख नौकरियों का वादा करते हुए एक चुनावी घोषणा पत्र जारी किया. यह एक स्पष्ट संकेत है कि बीजेपी बिहार में अपना सीएम चाहती है और नीतीश कुमार को रिटायर करना चाहती है. यह भाजपा और आरएसएस की योजना है.’

दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव से पूर्व चिराग पासवान के नेतृत्व वाली एलजेपी ने बिहार में एनडीए से नाता तोड़ते हुए 143 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया. चिराग पासवान जहां नीतीश कुमार पर हमलावर हैं और जेडीयू के खिलाफ अपने प्रत्याशी उतार रहें है, तो वहीं वो बीजेपी के खिलाफ नरम हैं और अपने को पीएम मोदी का हनुमान बता रहे हैं.

इसको लेकर विपक्ष बीजेपी पर निशाना साध रहा है. विपक्ष का कहना है कि एलजेपी बिहार में बीजेपी के ‘बी’ टीम के रूप में काम कर रही है और चुनाव के बाद बीजेपी-लोजपा एकसाथ हो जाएंगे और नीतीश कुमार को किनारे कर देंगे.

Source : Zee News

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD