बिहार में बढ़ते अपराध को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी अब एक्शन में आ गया है। किसी भी पुलिसकर्मी की लावरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लापरवाही बरतने पर पुलिसकर्मियों पर कड़ी करवाई के निर्देश भी दिए जा चुके हैं। इसी के चलते वैशाली जिले में पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई की गई है।

वैशाली जिले में ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने वालों पर प्राथमिकी की पहली कार्रवाई की गई है। सोमवार को डीजी टीम के कैंप करने के बाद वैशाली के एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने 50 इंस्पेक्टर, 13 जमादारों और 3 डीएसपी के खिलाफ FIR दर्ज कराई है।

पुलिस मुख्यालय ने बताया है कि दूसरे जिलों को भी इस तरह की कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया गया है। जिन पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है उनमें DSP नागेंद्र कुमार CBI में पोस्टेड हैं। अशोक प्रसाद पटना में DSP हैं। वहीँ पंकज रावत बेतिया में एसडीपीओ सदर हैं।

बता दें डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के निर्देश पर डीजी टीम वैशाली में आपराधिक घटनाओं, लंबित मामले की समीक्षा कर रही है। इसी के साथ ही लोगों से फीडबैक ले रही है। इस दौरान डीजी टीम को समीक्षा में बड़े स्तर पर मामले लंबित मिले। एक महीने पहले 15 जून को एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने भी नगर थाने में लंबित मामलों की समीक्षा की थी। इसमें दर्जनों मामले अनुसंधान के लिए इस कारण से लंबित मिले थे।

इससे पहले पटना में भी पुलिस कर्मियों पर एसएसपी गरिमा मलिक ने कार्रवाई की। एसएसपी गरिमा मलिक ने क्राइम मीटिंग में 24 थानाध्यक्षों के काम से असंतुष्ट होने के बाद उन सभी का वेतन रोक दिया। इसी के साथ ही 6 थानाध्यक्षों से स्पष्टीकरण भी मांगा।

Input : Live Bihar

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.