बिहार में कोरोना का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। एक बार फिर सूबे में 1820 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। इनमें 23 जुलाईं को 737 और 22 जुलाईं व इसके पूर्व के 1083 नए संक्रमित मरीज शामिल हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 33,511 हो गयी। सबसे भयावह स्थिति राजधानी पटना की है, जहां पिछले दो दिनों में सबसे अधिक 561 नए संक्रमित मिले। पटना में अब कुल कोरोना संक्रमिताें की संख्या 5347 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 23 जुलाई को अरवल में 20, बाँका में 4, बेगूसराय में 13, भागलपुर में 56, भोजपुर में 4, दरभंगा में 3, पूर्वी चंपारण में 55, गया में 51, गोपालगंज में 1, जहानाबाद में 33, खगड़िया में 17, लखीसराय में 11, मधेपुरा में 10, मधुबनी में 2, मुंगेर में 4, मुजफ्फरपुर में 88, नालंदा में 20, नवादा में 2, पटना में 265, पूर्णिया में 6, रोहतास में 30, समस्तीपुर में 1, सारण में 1, शेखपुरा में 4, शिवहर में 7, सीतामढ़ी में 16, वैशाली में 2 और पश्चिमी चंपारण में 11 नए संक्रमित मिले।

वहीं 22 जुलाई को अरवल में 15, औरंगाबाद में 2, बेगूसराय में 65, भागलपुर में 25, भोजपुर में 30, बक्सर में 12, दरभंगा में 19, गया में 96, पूर्वी चंपारण में 4, गोपालगंज में 6, जमुई में 41, जहानाबाद में 6, कैमूर में 1, कटिहार में 26, खगड़िया में 14, लखीसराय में 19, मधेपुरा में 8, मुंगेर में 3, मुजफ्फरपुर में 11, नालंदा में 1, नवादा में 5, पटना में 296, पूर्णिया में 25, रोहतास में 71, सहरसा में 1, समस्तीपुर में 20, सारण में 120, शेखपुरा में 5, शिवहर में 4, सीतामढ़ी में 1, सीवान में 44, सुपौल में 1, वैशाली में 56 और पश्चिमी चंपारण में 19 संक्रमित मिले।

Input : Live Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD