PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है. एक बार फिर बिहार के कोरोना के और 19 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही सूबे में मरीजों का आंकड़ा 1442 हो गया है.

SUBSCRIBE-US-ON-YOUTUBE-MUZAFFARPUR-NOW

बिहार के स्वास्थ विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आज पहले अपडेट में 19 नए मामले बिहार से सामने आए हैं. कुल मामला 1442 हो गया. इस वक्त सबसे ज्यादा जो मामला निकल कर सामने आया है उसमें एक महिला समेत 18 लोग शामिल है. महिला जहानाबाद की रहने वाली हैं जिनकी उम्र 25 साल बताई गई है. गया से एक बार फिर एक मामला निकल के सामने आया है. जहां एक 30 साल का युवक पॉजिटिव निकला है.

600K FOLLOWERS ON MUZAFFARPUR NOW

पटना के बाढ़ में एक 14 साल का बच्चा पॉजिटिव हुआ है. नवादा से तीन मामले निकल के सामने आए हैं जहां 22,25 और 33 साल कोरोना पॉजिटिव निकले हैं, मधेपुरा से 2 मामले सामने आए हैं. सुपौल से तीन मामला जिसमें 32, 30,और 35 साल के युवक पॉजिटिव मिले है. कैमूर के मोकरी में 2 और बक्सर के बैरी में 1, समस्तीपुर के जीतवारपुर में 1 केस सामने आया है.

Input : First Bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD