राज्य के माध्यमिक एवं प्लस-टू स्कूलों में छठे चरण की चल रही शिक्षक नियोजन प्रक्रिया में 30020 रिक्त पदों पर बहाली होगी। इस संबंध में शिक्षा विभाग की ओर से शुक्रवार को सभी जिलों की शिक्षक रिक्तियों की सूची जारी कर दी गयी।

 

शिक्षा विभाग की जारी सूचना के मुताबिक राज्य में माध्यमिक शिक्षकों के कुल 11919 पद खाली है। इसमें पटना जिले में 1041, नालंदा में 577, भोजपुर में 765, बक्सर में 318, रोहतास में 376, कैमूर में 265, गया में 372, जहानाबाद में 242, औरंगाबाद में 469, नवादा में 303, अरवल में 104, मुजफ्फरपुर में 109, सीतामढ़ी में 246, वैशाली में 339, शिवहर में 44, पूर्वी चंपारण में 494, पश्चिम चंपारण में 241, दरभंगा में 657, मधुबनी में 253, समस्तीपुर में 401, सारण में 576, मुंगेर में 288, गोपालगंज में 286, सिवान में 200, शेखपुरा में 109, लखीसराय में 144, जमुई में 301, खगडिय़ा में 120, बेगूसराय में 205, पूर्णिया में 408, कटिहार में 331, अररिया में 242, किशनंगज में 174, भागलपुर में 274, बांका में 123, सहरसा में 112, सुपौल में 240 और मधेपुरा में 170 शिक्षकों के रिक्त पद शामिल हैं। जबकि प्लस-टू शिक्षकों के 18101 पद खाली है। इसमें पटना जिले में 980, नालंदा में 761, भोजपुर में 617, बक्सर में 310, रोहतास में 1008, कैमूर में 260, गया में 1470, जहानाबाद में 383, औरंगाबाद में 604, नवादा में 961, अरवल में 417, मुजफ्फरपुर में 299, सीतामढ़ी में 588, वैशाली में 505, शिवहर में 111, पूर्वी चंपारण में 789, पश्चिम चंपारण में 464, दरभंगा में 740, मधुबनी में 737, समस्तीपुर में 417, सारण में 437, मुंगेर में 362, गोपालगंज में 598, सिवान में 616, शेखपुरा में 161, लखीसराय में 257, जमुई में 510, खगडिय़ा में 147, बेगूसराय में 128, पूर्णिया में 321, कटिहार में 167, अररिया में 302, किशनंगज में 216, भागलपुर में 445, बांका में 376, सहरसा में 135, सुपौल में 268 और मधेपुरा में 234 शिक्षकों के रिक्त पद शामिल हैं।

Input : Dainik Jagran

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.