बिहार के लोग आज राहत की सांस लेंगे. आज सबसे अधिक सैंपल की जांच हुई और सबसे कम मरीज मिले. हालांकि, नए मरीजों में पटना फिर टॉप पर ही है. लेकिन जिस रफ्तार से राजधानी पटना में नए मरीज मिल रहे थे, उसमें काफी कमी आई है.

इससे स्वास्थ्य विभाग ने भी काफी सुकून महसूस कर रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी रिपोर्ट के अनुसार​ रिकॉर्ड 1.20 लाख सैंपल की जांच की गई है, जिसमें से 6894 नए संक्रमितों की पहचान हुई है.

देखें 16 मई को जारी स्वास्थ्य विभाग की जिलावार लिस्ट

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को पटना में 1103 नए मरीजों की पहचान हुई है. इसके अलावा गया में 381 व समस्तीपुर में 331 नए संक्रमित मिले हैं. बाकी जिलों में 300 से भी कम मरीज मिले हैं. सबसे निचले पायदान पर कैमूर जिला है. कैमूर में आज महज 10 मरीज मिले हैं, जबकि कल इसी जिला में 9 मरीज मिले थे. बाकी जिलों में कोरोना की रफ्तार में ब्रेक लगी है.

Input: Live Cities

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD