बिहार में विधानसभा की आहट शुरू होते ही पक्ष-विपक्ष के बीच अब नए सिरे से आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में गुरुवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन पर जदयू ने लालू के तीसरे बेटे के नाम को लेकर कई खुलासे किए और पूछा कि लालू यादव अपने तीसरे बेटे तरूण यादव जिसके नाम पर जमीन रजिस्ट्री कराई गई है, उसके बारे में जनता को बताएं। जनता तो ये जानती है कि लालू के दो ही बेटे हैं, तेजप्रताप और तेजस्वी यादव। एेसे में तरूण यादव कौन हैं? उनके बारे में बताएं।

जदयू के इस आरोप पर आज तेजस्वी यादव ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि मैं लोगों को बताऊंगा कि कौन हैं तरूण यादव। मेरा ही निक नेम तरूण है और ये सभी जानते हैं। मैं जब क्रिकेट खेलता था तो सभी दोस्तों को पता है कि मेरा नाम तरूण है। जैसे तेजप्रताप भैया का निकनेम तेजू है वैसे ही मेरा नाम तरूण है। मैं ही तरूण यादव हूं। ये परिवार के एक-एक सदस्य, बाहर के लोगों को, मेरे दोस्तों को, सबको मालूम है।

तेजस्वी ने कहा कि इस तरह की घटिया राजनीति पर लोग उतर आए हैं, सुनकर आश्चर्य होता है। मेरे पिताजी का जन्मदिन था, उसी दिन इस तरह की बातें, चुनाव नजदीक है जिसके लिए ये लोग इस तरह के तमान हथकंडे अपना रहे। इनकी सोच बस वोट तक सीमित है औऱ हमारी गरीबों के लिए। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि इतनी निम्न स्तर की सोच से राजद की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है।

Input : Dainik Jagran

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.