बिहार के कैमूर में आज ऑनलाइन शादी होने वाली है. यह फैसला लड़की और लड़के के परिजनों ने मजबूरी में लिया है. दोनों को रिश्ता पहले से ही तय था, लेकिन इस बीच लॉक डाउन हो गया. जिसके कारण दूल्हा बारात लेकर कैमूर नहीं आ पाएगा. शबनम और सद्दाम की शादी अब ऑनलाइन होगी.

बता दें कि कोरोना शादी के बीच दीवार बन कर खड़ी हो गया और लड़के वालों को इलाहाबाद से बारात ले जाने की इजाजत नहीं मिली. इस मुसिबत का रास्ता निकालने के लिए यह तय किया गया कि शादी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये होगी. कोरोना के खौफ के बीच वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये शादी यत होने के बाद तैयारियां शुरू हो गयी. बिहार के कैमूर में होने वाले इस अनोखी शादी को लेकर पूरे जिले में चर्चा है. शादी मंगलवार को होनी है. मंगलवार को शबनम और सद्दाम ऑनलाइन के तहत होने वाले निकाह से पवित्र बंधन में बंध जायेंगे.

DEMO PIC

बता दें कि कैमूर के मुश्तक अहमद का बेटी शबनम की शादी इलहाबाद निवासी शौकत के पुत्र सद्दाम सो होने वाली थी. शादी को लेकर 23 मार्च को मेंहदी की रस्म पूरी होने के बाद 24 मार्च को बारात आनी थी पर कोरोना के कारण लॉकडाउन हो गया. इसके बाद दोनों परिवारों ने तय किया कि शादी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये होगी.

Input : Live Cities

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.