Bihar STET Recruitment 2019 Notification: बिहार में रहने वाले युवाओं के लिए सरकारी नौकरी करने का सुनहरा मौका है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने राज्य में शिक्षकों के लिए बंपर भर्तियां निकाली हैं। बोर्ड (BSEB) ने राज्य के सेकेंडरी (9वीं एवं 10वीं कक्षा) और सीनियर सेकेंडरी (11वीं एवं 12वीं कक्षा) बता दें कि राज्य सरकार स्कूलों में पढ़ाने के लिए शिक्षक (टीजीटी और पीजीटी) के कुल 37,335 पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी कर चुका है।

बोर्ड ने इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है, जो उम्मीदवार इस भर्ती के इच्छुक हैं वो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in है जहां जाकर कैंडिडेट्स आसानी से आवेदन कर सकते हैं। वेबसाइट पर भर्ती का पूरा नोटिफिकेशन भी मौजूद है। नोटिफिकेशन से उम्मीदवार भर्ती के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)-

  • आवेदन करने की प्रथम तिथि- 09 सितंबर, 2019
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि- 18 सितंबर, 2019
  • परीक्षा तिथि – 07 नवंबर 2019 (गुरुवार)

 

पदों विवरण (Vacancy Details)-

  • कुल पद- 37335
  • सेकेंडरी टीचर
  • पेपर-I (कक्षा 9 और 10) अंग्रेजी – 5054
  • मैथ्स- 5054
  • साइंस- 5054
  • सोशल साइंस- 5054
  • हिंदी- 3000
  • संस्कृत- 1054
  • उर्दू- 1000

सीनियर सेकेंडरी टीचर

  • पेपर- II (क्लास 11 और क्लास 12)
  • अंग्रेजी- 2125
  • मैथ्स- 2104
  • फिजिक्स- 2384
  • केमिस्ट्री- 2221
  • जूलॉजी- 723
  • बॉटनी-835
  • कंप्यूटर साइंस- 1673

योग्यता (Eligibility Criteria)
शैक्षणिक योग्यता और अनुभव (Educational Qualification and Experience):

बीएसटीईटी पेपर-1 के लिए सेकेंडरी टीचर/TGT- ग्रेजुएशन और बी.एड. मैथमेटिक्स के लिए TGT- मैथमेटिक्स, फिजिक्स और केमिस्ट्री के साथ ग्रेजुएट और मैथमेटिक्स सब्जेक्ट के साथ बी.एड या बी.टेक + बी.एड साइंस.
साइंस के लिए TGT- जूलॉजी, बॉटनी और केमिस्ट्री विषयों के साथ ग्रेजुएट और साइंस सब्जेक्ट सब्जेक्ट के साथ बी.एड या बी.टेक + बी.एड

आयु सीमा (Age Limit)-

  • पुरुष (जनरल)- 21 से 37 वर्ष
  • महिला (जनरल)- 21 से 40 वर्ष
  • OBC- 21 से 40 वर्ष
  • SC/ST- 21 से 42 वर्ष

 

चयन प्रक्रिया (Slection Procedure)-
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

कैसे करें आवेदन (How to Apply)-
योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.bsebstet2019.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Input : Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD