लॉकडाउन और जांच की संख्या बढ़ने के कारण राज्य में कोरोना संक्रमण की दर में लगातार गिरावट आने लगी है. पिछले 10 दिनों के अंदर संक्रमण दर 5.84% कम हुई है. 30 अप्रैल को राज्य में संक्रमण दर सबसे अधिक 16.15% तक पहुंच गयी थी, जो रविवार को कम होकर 10.31% पर आ गयी.यह 20 अप्रैल के बाद सबसे कम संक्रमण दर है. 20 अप्रैल को राज्य में 9.85% संक्रमण दर थी. यानी 10 दिन पहले 100 सैंपलों की जांच में 16 से अधिक पॉजिटिव मिल रहे थे और अब 100 जांच में करीब 10 पॉजिटिव ही पाये जा रहे हैं.

यह 20 अप्रैल के बाद सबसे कम संक्रमण दर है. 20 अप्रैल को राज्य में 9.85% संक्रमण दर थी. यानी 10 दिन पहले 100 सैंपलों की जांच में 16 से अधिक पॉजिटिव मिल रहे थे और अब 100 जांच में करीब 10 पॉजिटिव ही पाये जा रहे हैं.रविवार को राज्य में एक लाख नौ हजार 190 सैंपलों की जांच में 1,1259 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये, जबकि 13,364 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए. वहीं, 67 मरीजों की मौत हो गयी. इसके साथ एक्टिव मरीजों की संख्या घट कर एक लाख 10 हजार 804 हो गयी है. वहीं, रिकवरी दर बढ़ कर 80.71% हो गयी है, जो 21 अप्रैल के बाद सबसे अधिक है.

पांच जिलों में 100 से कम तो चार जिलों 500 से अधिक नये केस

पिछले 24 घंटों के दौरान पांच जिलों में नये कोरोना संक्रमितों की संख्या 100 से कम पायी गयी. वहीं, पटना सहित चार जिलों में 500 से अधिक नये केस पाये गये. पटना में लंबे समय के बाद पिछले 24 घंटे में 1646 नये पॉजिटिव पाये गये हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 11259 नये पॉजिटिव पाये गये.

जिन चार जिलों में 100 से कम नये संक्रमित पाये गये, उनमें शिवहर में 90, लखीसराय में 83, जहानाबाद में 70, बक्सर में 45 और कैमूर में 14 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये. जिन जिलों में 500 से अधिक नये पॉजिटिव पाये गये, उनमें पटना में 1646, औरंगाबाद में 592, बेगूसराय जिला में 565 और समस्तीपुर में 574 नये केस मिले.

वहीं, पूर्वी चंपारण में 451, गया में 403, भागलपुर व पूर्णिया में 372-372, सारण में 368, गोपालगंज में 365, मुजफ्फरपुर में 348, मधुबनी में 339, वैशाली में 323, सीवान में 319, सुपौल में 318, पश्चिम चंपारण में 303, मुंगेर में 299, सहरसा में 297, खगड़िया में 267, मधेपुरा में 259, नालंदा में 237, जमुई में 219 लोगों के सैंपल पॉजिटिव पाये गये.

अररिया में 213, कटिहार में 228, शेखपुरा में 204, रोहतास में 191, बांका में 130, नवादा में 127, अरवल में 124, दरभंगा में 121, सीतामढ़ी में 110, किशनगंज में 106 और भोजपुर में 103 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये. इसके अलावा अन्य राज्यों के 64 लोगों के सैंपल भी पॉजिटिव पाये गये.

Input: Prabhat Khabar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD