राज्य में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण की दर में लगातार गिरावट देखी जा रही है। राहत की बात यह है कि मंगलवार को यह दर 10 प्रतिशत से नीचे यानी 9.92 पर पहुंच गई है, जबकि 24 घंटे पूर्व यानी सोमवार को संक्रमण की दर 10.16 फीसदी थी। इस तरह पिछले 24 घंटे में संक्रमण दर में 0.24 फीसदी की कमी आई है। नए संक्रमितों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या भी ज्यादा रही। वहीं, मंगलवार को राज्य में 1,10,071 सैम्पल की जांच हुई और 10,920 नए कोरोना संक्रमित मिले, जबकि 72 संक्रमितों की मौत हो गई।

गौर हो कि 5 मई को राज्य में संक्रमण की दर 15.58 फीसदी थी, जिनमें अबतक 5.66  फीसदी की कमी आ चुकी है। राज्य में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 82.77 फीसदी हो गयी। पिछले 24 घंटे में राज्य में 13,852 संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो गए। इस तरह राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 1 लाख 02 हजार 99 हो गयी।

पटना सहित चार जिलों में पांच सौ से अधिक मरीज

राज्य में पटना सहित चार जिलों में पांच सौ से अधिक नए कोरोना संक्रमित मिले। पटना में सर्वाधिक 1702, बेगूसराय में 511, पूर्णिया में 579, समस्तीपुर में 782 संक्रमितों की पहचान की गई ।

26 जिलों में सौ से अधिक नए संक्रमित

राज्य के 26 जिलों में सौ से अधिक नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। अररिया में 188, अरवल में 173, औरंगाबाद में 430, भागलपुर में 136, दरभंगा में 116, पूर्वी चंपारण में 442, गया में 405, गोपालगंज में 317, जमुई में 173, कटिहार में 338, खगड़िया में 130, किशनगंज में 114, लखीसराय में 148, मधेपुरा में 153, मधुबनी में 435, मुंगेर में 305, मुजफ्फरपुर में 452, नालंदा में 279, रोहतास में 116, सारण में 355, शेखपुरा में 127, सीतामढ़ी में 103, सीवान में 263, सुपौल में 266, वैशाली में 493 और पश्चिमी चंपारण में 246 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई।

अब तक 5.07 लाख हुए स्वस्थ

राज्य में अब तक 5 लाख 07 हजार 41 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि अब तक 6 लाख 12 हजार 570 संक्रमितों की पहचान हुई है। अब तक 3429 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

कोरोना अपडेट

10,920 नए संक्रमित मिले पूरे बिहार में

13,852 संक्रमित पिछले 24 घंटे में स्वस्थ

72 की मौत स्वास्थ्य विभाग के अनुसार

09.92 फीसदी हो गई सूबे में संक्रमण दर

82.77 फीसदी स्वस्थ होने की दर राज्य में

तिथि संक्रमण दर (प्रतिशत में)

05 मई 15.58

06 मई 14.40

07 मई 12.57

08 मई 11.99

09 मई 10.31

10 मई 10.16

11 मई 9.92

Input: Live Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD