बिहार में सरकारी नौकरी( Gov Job Bihar) का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अग्निशमन विभाग नया मौका लेकर आया है. बिहार में फायरमैन के पदों के लिए वैकेंसी निकली है.केंद्रीय चयन परिषद (सिपाही भर्ती) (CSBC) बिहार ने अग्निशमन सेवा में यह वैकेंसी निकाली है. जिसके तहत कॉन्सटेबल रैंक पर ‘अग्निक’ पद की 2380 रिक्तियों पर भर्ती की जानी है. इसके लिए आवेदन भी जारी है.

जारी अधिसूचना के अनुसार, कुल 2380 रिक्तियों में 1487 पदों पर पुरुषों एवं 893 पदों पर महिलाओं की नियुक्ति होगी. परीक्षा तिथि की सूचना अभी जारी नहीं हुई है लेकिन आवेदन कार्य शुरू कर दिया गया है. इच्छुक अभ्यर्थी 25 मार्च 2021 तक आवेदन कर सकते हैं और फीस जमा करा सकते हैं.

इस नौकरी के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को www.csbc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन करना होगा. उन्हें किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में 12वीं पास होना जरूरी है. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम उम्र 25 साल होनी चाहिए. वहीं आरक्षित श्रेणी में आने वाले उम्मीदवारों को छूट का प्रावधान है. आयु की गणना 1 अगस्त 2020 तक की जाएगी.

शारीरिक योग्यता का पैमाना पुरुष और महिलाओं के लिए अलग-अलग रखा गया है. पुरुष अभ्यर्थियों की लम्बाई 165 से.मी. व महिला अभ्यर्थियों की लम्बाई 155 से.मी. होनी आवश्यक है. बिहार पुलिस फायरमैन की अधिसूचना में इसके अतिरिक्त अन्य शारीरिक योग्यताओं को विस्तार से बताया गया है.

सामान्य (Gen)और ओबीसी (OBC) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 450 रुपये तय किया गया है जबकि एससी/एसटी(SC/ST) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 112 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित है. इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल-3 के आधार पर 21,700 – 69,100 रुपये तक प्रतिमाह मिलेगा.

इस नौकरी के लिए सेलेक्शन दो चरणों की प्रक्रिया के तहत होगा. पहले लिखित परीक्षा और फिर शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जायेगी. लिखित परीक्षा में केवल क्वालिफाइ करना जरुरी है. लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी. इसमें दो घंटे मिलेंगे. सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे.परीक्षा में 30 फीसदी तक नंबर लाना जरुरी होगा. जिनके नंबर इससे कम होंगे उन्हें फिजिकल टेस्ट में हिस्सा नहीं लेने दिया जायेगा. चयन की मेरिट लिस्ट शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर बनेगी.

Input: Prabhat Khabar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD