राज्य में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार तेज हो रही है. बीते छह दिनों के दौरान पूरे राज्य में प्रतिदिन औसतन 95,723 सैंपलों की जांच हुई, जिसमें औसतन 4681 नये मरीज सामने आये. इस हिसाब से राज्य में प्रतिदिन कोरोना का संक्रमण 3.82 फीसदी की औसत दर से बढ़ रहा है.अगर जिलावार देखें तो पटना जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार सबसे अधिक है. पटना जिले में बीते छह दिनों में प्रतिदिन औसतन 11,379 सैंपलों की जांच की गयी, जिसमें औसतन 1455 नये कोरोना पॉजिटिव मिले. इस तरह से पटना जिले में कोरोना संक्रमण की दर सबसे अधिक 12‍.79 फीसदी है.

पटना के बाद गया, भागलपुर और मुजफ्फरपुर में कोरोना संक्रमण की दर सबसे अधिक है. गया जिले में 8.27%, भागलपुर में 7.07 % और मुजफ्फरपुर में 7.65 % की औसत दर से प्रतिदिन कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. पिछले छह दिनों में गया में प्रतिदिन औसतन 5821 सैंपलों की जांच हुई, जिसमें औसतन 482 नये केस मिले.इस अवधि में भागलपुर में प्रतिदिन औसतन 5075.83 और मुजफ्फरपुर में औसतन 4248.82 सैंपलों की जांच हुई, जिसमें औसतन क्रमश: 359 व 325 नये मरीज मिले.मार्च के शुरुआत से लेकर अप्रैल के मध्य में कोरोना बहुत तेजी से बढ़ी है.

आंकड़े बता रहे हैं कि बीते छह दिनों यानी 11 अप्रैल से लेकर 16 अप्रैल के बीच अब तक सबसे तेज रफ्तार से कोरोना संक्रमण बढ़ा है, जो पिछले वर्ष की तुलना में भी अधिक है. पिछले छह िदनों में प्रदेश में कुल 28084 नये पॉजिटिव पाये गये, िजनमें 15729 यानी 56 फीसदी इन टॉप-4 िजलों पटना, गया, मुजफ्फरपुर व भागलपुर में िमले.

Input: Prabhat Khabar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD